UP By Election 2024: BJP पर भड़कीं Dimple Yadav,समाजवादी पार्टी की जीत का किया दावा |वनइंडिया हिंदी

2024-11-06 72

समाजवादी पार्टी (SP)की सांसद(MP) डिंपल यादव (Dimple Yadav)ने उत्तर प्रदेश (UP)उपचुनाव(Byelecion)को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ..आज सभी समुदाय के लोग समझ गए हैं कि बीजेपी (BJP) के नेता भड़काऊ बयान देते हैं ताकि वोट बंट जाए। डिंपल यादव ने कहा कि अब लोगों को समझ आ रहा है कि ऐसे भाषणों से वोट तो मिल जाते हैं लेकिन रोज़गार, अन्याय खत्म करने जैसे वादे कभी पूरे नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि हर समुदाय के लोग कहीं न कहीं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं... साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP)कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है...डिंपल यादव(Dimple Yadav) ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी(SP) करहल (Karhal)सीट पर अच्छे वोटों से जीतेगी।


#UPBypoll#AkhieshYadav #Congress #upbypoll #AwadheshPrasad #BJP #YogiAdityanath
#DimpleYadav #YogiAdityanath #BJP #SP
~HT.178~CO.360~ED.107~GR.122~

Videos similaires